Ind vs Eng 2021 : Dawid Malan told India is the best test side in the world | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-25 117

In Test cricket, at this time India's team is seen as the strongest team in the world. Now the fan of this Indian team has become England's strong batsman Dawid Malan. He said that this Indian Test team can beat any team in the world in any corner. He also praised Virat Kohli's captaincy for making India a better Test team. England are currently trailing 1-0 in this series after losing 151 runs at Lord's and they now have to play their next match at Headingley ground in Leeds city.

टेस्ट क्रिकेट में इस वक़्त भारत की टीम दुनियाँ में सबसे मज़बूत टीम नज़र आती है। अब इसी भारतीय टीम के मुरीद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मलान हो गए है। उन्होंने कहा की ये भारतीय टेस्ट टीम दुनिया की किसी भी टीम को किसी भी कोने में हरा सकती है। उन्होंने भारत को एक बेहतर टेस्ट टीम बनाने के लिए विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ भी की। इंग्लैंड इस वक़्त इस सीरीज़ में लॉर्ड्स के पर 151 रनों हारने के बाद 1-0 से पिछड़ा हुआ है और उन्हें अब अगला मुकाबला लीड्स शहर के हेडिंग्ले के मैदान पर खेलना है।


#IndvsEng2021 #DavidMalan #Indvseng3rdTest